चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 22 मार्च से हो चुका है। नवरात्रि के 5वें दिन से कन्या पूजन शुरू हो जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर पर कन्या पूजन करने और दान देने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
नवरात्रि पर चीजों का दान करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं। साथ ही पुण्य की प्राप्ति होती है।
नवरात्रि पर छोटी कन्याओं को लाल रंग की चूड़ियां देनी चाहिए। इससे अच्छे वर की प्राप्ति होती है। साथ ही माता रानी की कृपा बरसती है।
नवरात्रि में गरीबों और छोटी कन्याओं को मिठाई का दान करें। ऐसा करने से घर में सुख-समद्धि बनी रहती है।
फलों का दान करने से व्यक्ति के धन संबंधी परेशानी दूर होती है। इसलिए चैत्र नवरात्रि में फलों का दान जरूर करें।
कपड़ों का दान करने से दरिद्रता का नाश होता है। कन्या पूजन के दौरान आप छोटी बच्चियों को नए कपड़े दान करें।
नवरात्रि पर कन्याओं को खिलौनों का दान करें। इससे जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहती है।