पूजा में अगरबत्ती जलाना चाहिए या नहीं?


By Ayushi Singh19, Nov 2024 03:25 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में भगवान की पूजा का विशेष महत्व है और भक्त पूजा करते समय भगवान के सामने अगरबत्ती जलाना नहीं भूलते हैं। आइए जानते हैं कि पूजा में अगरबत्ती जलाना चाहिए या नहीं-

माना जाता है अशुभ

शास्त्रों के अनुसार बांस से बनी अगरबत्ती जलाना अशुभ माना जाता है,क्योंकि बांस का प्रयोग अर्थी बनाने में किया जाता है।

शादियों में मंडप

शादियों में बांस से मंडप बनाया और सजाया जाता है। इसलिए पूजा-पाठ में बांस से बनी अगरबत्ती के प्रयोग करने की मनाही होती है।

धूप का प्रयोग

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के समय में धूप का प्रयोग करना अच्छा माना जाता है और इससे घर का वातावरण भी शुद्ध होता है।

बांस से न बनी हो

वहीं अगरबत्ती का प्रयोग करना चाहिए जो बांस से न बनी हो और इसे कभी फूंक कर नहीं बुझानी चाहिए।

प्राप्त होती है कृपा

पूजा-पाठ के समय में धूप का प्रयोग करने से देवी-देवता की कृपा बनी रहती है और उनका वास होता है।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

ऐसा कहा जाता है कि पूजा-पाठ में धूप का प्रयोग करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

पूजा में अगरबत्ती नहीं जलाना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

2024 के अंत में इन 4 राशियों के जीवन में आएगा भूचाल