बजट 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी।
इस साल अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। सरल शब्दों में समझा जा सकता है कि यह कुछ महीनों के लिए काम चलाऊ बजट होता है।
अब सवाल खड़ा होता है कि यह आम बजट से अलग कैसे होता है। दरअसल, आम बजट पूरे साल के लिए होता है और अंतरिम बजट कुछ महीनों के लिए बनाया जाता है।
जिस साल देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले होते हैं, उस साल वित्त मंत्री अंतरिम बजट पेश करती है। इसका उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को बिना किसी परेशानी के चलाना होता है।
हमने समझ लिया कि अंतरिम बजट क्या होता है। अब बता देते हैं कि बजट का लाइव प्रसारण आप संसद टीवी और दूरदर्शन पर देख सकते हैं।
बजट का लाइव प्रसारण ऑनलाइन देखने के लिए प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के प्लेटफॉर्म पर विजट करें। इसके साथ ही, आप www.indiabudget.gov.in पर भी जा सकते हैं।
देश का यह चौथा पेपरलेस बजट होगा। इसका मतलब होता है कि बजट से जुड़े दस्तावेज ‘यूनिट बजट’ ऐप पर दो भाषाओं में मौजूद होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजट सत्र 31 जनवरी से लेकर 9 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान सभी की नजरें वित्त मंत्री की घोषणा पर रहेगी।