Budget 2024: अंतरिम बजट क्या है? जानें कहां देखें लाइव प्रसारण


By Sahil30, Jan 2024 01:48 PMnaidunia.com

1 फरवरी को आएगा बजट

बजट 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी।

अंतरिम बजट क्या है?

इस साल अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। सरल शब्दों में समझा जा सकता है कि यह कुछ महीनों के लिए काम चलाऊ बजट होता है।

आम बजट से कैसे अलग?

अब सवाल खड़ा होता है कि यह आम बजट से अलग कैसे होता है। दरअसल, आम बजट पूरे साल के लिए होता है और अंतरिम बजट कुछ महीनों के लिए बनाया जाता है।

लोकसभा चुनाव है कारण

जिस साल देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले होते हैं, उस साल वित्त मंत्री अंतरिम बजट पेश करती है। इसका उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को बिना किसी परेशानी के चलाना होता है।

बजट का लाइव प्रसारण

हमने समझ लिया कि अंतरिम बजट क्या होता है। अब बता देते हैं कि बजट का लाइव प्रसारण आप संसद टीवी और दूरदर्शन पर देख सकते हैं।

ऑनलाइन कहां देखें?

बजट का लाइव प्रसारण ऑनलाइन देखने के लिए प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के प्लेटफॉर्म पर विजट करें। इसके साथ ही, आप www.indiabudget.gov.in पर भी जा सकते हैं।

पेपरलेस होगा बजट

देश का यह चौथा पेपरलेस बजट होगा। इसका मतलब होता है कि बजट से जुड़े दस्तावेज ‘यूनिट बजट’ ऐप पर दो भाषाओं में मौजूद होंगे।

बजट सत्र कब तक चलेगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजट सत्र 31 जनवरी से लेकर 9 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान सभी की नजरें वित्त मंत्री की घोषणा पर रहेगी।

ट्रेंडिंग खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

किन मायनों में खास है 75 वां गणतंत्र दिवस?