हर इंसान पेट भरने के लिए खाता है, लेकिन हिंदू धर्म में भोजन के भी कुछ नियम बनाए गए हैं। इन नियमों का पालन करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
सनातन धर्म में जमीन पर बैठकर भोजन करने का नियम है। यदि कुर्सी पर बैठे हैं तो भी आसन जरूर लगाएं।
भोजन शुरू करने से पहले भोजन मंत्र बोलें। यदि ऐसा नहीं कर सकते हैं तो ईश्वर को याद करें और उन्हें अर्पित करें।
हर निवाला ठीक से तोड़ें और चबाकर खाएं। रोटी इस तरह तोड़ें कि वह थाली से बाहर न जाए। खाना जूठा न डालें।
थाली में हाथ धोना वर्जित है। खाने के बाद अपनी थाली स्वयं उठाएं और बर्तन धोने के स्थान पर रखकर हाथ धोएं।