40 की उम्र में भी दिखेंगे 20 साल जैसे जवान, बदलें ये आदतें


By Sahil11, Sep 2023 08:00 AMnaidunia.com

वजन बढ़ना

बढ़ती उम्र के साथ वजन बढ़ने की समस्या आम हो गई है। वेट लॉस के लिए एक्सरसाइज करने के साथ ही, कुछ आदतों को बदलना पड़ता है।

लाइफस्टाइल में बदलाव

अगर आप बढ़ती उम्र में भी जवान दिखना चाहते हैं तो इसके लिए डेली रूटीन में कुछ आदतों को शामिल करना होगा। ऐसा करने से आपकी बॉडी फिट हो जाएगी।

बॉडी को हाइड्रेट रखें

बॉडी को हाइड्रेट रखकर भी कई बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है। इसके लिए पूरे दिन भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें।

मेटाबॉलिज्म

30 से 40 साल की उम्र में प्रवेश करने के दौरान आप अपने मेटाबॉलिज्म को आसानी से बढ़ा सकते हैं। मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के लिए पर्याप्त पानी पीना बहुत जरूरी है।

हेल्दी भोजन

30 साल की उम्र के बाद आपके लिए हेल्दी भोजन बेहद जरूरी है। साथ ही, आपको किसी भी समय की मील्स स्किप करने से बचना भी होगा।

हेल्दी भोजन

30 साल की उम्र के बाद आपके लिए हेल्दी भोजन बेहद जरूरी है। साथ ही, आपको किसी भी समय की मील्स स्किप करने से बचना भी होगा।

पूरी नींद लें

हेल्थ एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि बॉडी को फिट रखने के लिए पूरी पर्याप्त नींद लेना भी आवश्यक है। सोने के दौरान शरीर सेल्स रिपेयर करने का काम करता है।

फिजिकल एक्टिविटी

स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि आप थोड़ी फिजिकल एक्टिविटी करें। रोजाना शारीरिक क्रिया करने से मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में काफी मदद मिलती है।

दिनचर्या बदलें

फिट रहने के लिए जरूरी है कि आप अपनी दिनचर्या में सीढ़ियां चढ़ना, टहलना, जैसी आसान एक्टिविटी शामिल करें। इससे भी आपको फिट रहने में सहायता मिलेगी।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है ‘फासला’