क्रिकेट की किसी भी प्रारूप में पार्टनरशिप का रोल काफी अहम हो जाता है। जब किसी भी दो बल्लेबाज के बीच लंबी साझेदारी होती है, तो विपक्षी गेंदबाजों के पसीने छूटने लगते हैं।
वहीं, टी20 एक ऐसा प्रारूप है जिसमें लंबी साझेदारी करना आसान नहीं हैं। तेजी से रन बनाने के चक्कर में बल्लेबाज अपना विकेट गंवा देते हैं। आज ऐसे भारतीय साझेदारी के बारे में बताएंगे, जिसने तीनों फॉर्मेट में शतकीय साझेदारी की है।
टीम इंडिया के लिए वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी हमेशा सुपरहिट रही है। गौती और वीरू की जोड़ी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सौ से ऊपर की साझेदारी निभाई है।
टीम इंडिया में एक समय मध्यक्रम की जान कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की जोड़ी ने 100 से ज्यादा की साझेदारी तीनों फॉर्मेट में पूरा किया है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी भी टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। इन दोनों ने अभी तक कई बार तीनों ही फॉर्मेट में शतकीय साझेदारी को अंजाम तक पहुंचाया है।
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के नाम भी यह रिकॉर्ड दर्ज हो रखा है। इन दोनों ने विकेट के बीच में भागकर काफी रन बनाए हैं। 100 रन से ज्यादा की साझेदारी तीनों फॉर्मेट में बनाई है।
टीम इंडिया में इन और आउट का सिलसिला केएल राहुल के साथ चलता रहता है। लेकीन इसके बावजूद भी विराट कोहली और केएल राहुल ने तीनों ही फॉर्मेट में 100 से ज्यादा की साझेदारी की है।
एक समय केएल राहुल और रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग किया करते थे। उस समय दोनों ने मिलकर तीनों फॉर्मेट में शतकीय साझेदारी निभाई है।