वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप तनाव ग्रस्त हैं, तो सुबह के समय स्नान करते वक्त नहाने के पानी में एक चुटकी नमक डाल लें। इससे आपका स्ट्रेस दूर हो जाएगा और आपको तनाव से तुरंत मुक्ति मिलेगी।
घर में आर्थिक तंगी चल रही हो तो उसे नमक का इस्तेमाल कर दूर किया जा सकता है। इसके लिए कांच की कटोरी में दो चम्मच नमक लें और पांच लौंग डालकर, घर के किसी कोने में रख दें।
घर से नेगेटिव एनर्जी को दूर रखने के लिए बाथरूम में कांच की कटोरी में समुद्री नमक डालकर रखें। इससे घर से नकारात्मक शक्तियां दूर होंगी और सकारात्मक ऊर्जा आएगी।
यदि घर में व्यक्ति लगातार बीमार पड़ रहे हैं या परिवार के सदस्यों में मनमुटाव पैदा हो रहा है, तो इस समस्या को दूर करने के लिए घर में काले नमक वाले पानी का पोछा जरूर लगाएं।
वास्तुशास्त्र के अनुसार अस्थमा के रोगियों के लिए नमक बेहद लाभकारी होता है। इसके लिए काले नमक को एक कपड़े में बांधकर रखें और 30 दिनों तक लगातार इसे सूंघे। ऐसा करने से अस्थमा में आराम मिलता है।
वास्तु के अनुसार आप जिस बर्तन मे नमक रख रहे हैं उसका विशेष ध्यान रखें। खासकर स्टील के जार या लोहे के बर्तन में नमक बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए। इससे घर में बरकत नहीं होती।