बैठे-बैठे अकड़ गई है गर्दन, 5 मिनट करें यह आसन


By Arbaaj27, Jun 2023 03:10 PMnaidunia.com

गर्दन दर्द

आमतौर पर लोगों की एक जगह बैठे-बैठे गर्दन अकड़ होती है जिस कारण काफी दर्द सहना पड़ता है और काम करने में भी समस्या होती है।

बालासन

योग करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। अगर आपकी गर्दन में अकड़न आ गई है, तो घर पर सब 5 मिनट बालासन करें।

दर्द से राहत

रोजाना सुबह घर पर केवल 5 मिनट बालासन करने से आपको गर्दन की दर्द से जल्द ही राहत मिल सकती है। दर्द से राहत पाने के लिए ये आसन बेहद ही कारगर होता है।

तनाव कम

बालासन करने से आप तनाव को भी कम कर सकते है। बालासन तनाव को दूर करने के लिए लाभकारी होता है।

खिंचाव

अक्सर देखा जाता है कि शरीर के कई अंग अचानक खींचने लगते है ऐसे में इससे राहत पाने के लिए भी आप बालासन को कर सकते है।

ब्लड सर्कुलेशन

शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहद ही जरूरी होता है। बालासन करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है।

रीढ़ की हड्डी

बालासन योग रीढ़ की हड्डियों के लिए भी लाभकारी होता है। बालासन करने से रीढ़ की हड्डी मजबूत और लंबी होती है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन बीमारियों का नाश करता है हरसिंगार, ऐसे करें सेवन