टेस्ट की दूसरी पारी में रनों की बरसात करने वाले बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar06, Sep 2024 05:00 PMnaidunia.com

टेस्ट में विशाल पारी

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम बनाया है।

महेला जयवर्धने

इस लिस्ट में श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज महेला जयवर्धने का नाम पहले स्थान पर आता है। महेला जयवर्धने ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 374 रनों की पारी खेली थी।

गैरी सोबर्स

वेस्टइंडीज के एक पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गैरी सोबर्स ने इस लिस्ट में दूसरा स्थान पाया है। इस बल्लेबाज ने 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की दूसरी पारी में 365 रन बनाए थे।

सनथ जयसूर्या

एक और श्रीलंकाई खिलाड़ी का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है। वर्तमान श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या ने 1997 में भारत के खिलाफ 340 रन बनाए थे।

वैली हैमंड

इंग्लैंड के भूतपूर्व बल्लेबाज वैली हैमंड का नाम इस सूची में चौथे स्थान पर आता है। इस बल्लेबाज ने 1933 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 336 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

माइकल क्लार्क

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी इस रिकॉर्ड बुक में नाम लिखवा रखा है। क्लार्क ने 2012 में टीम इंडिया के खिलाफ 329 रनों की पारी खेली थी।

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग एक ऐसे बल्लेबाज थे, जो हमेशा सामने सामने वाली टीम के कमर तोड़ देते थे। उन्होंने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

क्रिस गेल

क्रिस गेल ने 2005 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट की दूसरी पारी में 317 रनों की धाकड़ पारी खेली थी। उनकी पारी काफी शानदार रही थी।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन जड़ने वाले बल्लेबाज