टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 150+ रन मारने वाले बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar10, Sep 2024 02:30 PMnaidunia.com

टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी

कोई भी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में खेलता है तो उसकी इच्छा होती है कि वो बड़ी पारी खेले। 100 रन बनाने से बल्लेबाजों की भूख कम नहीं होती है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा 150+ रन

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

सचिन तेंदुलकर

टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का बल्ला आग उगलने के लिए काफी था। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 20 बार 150 से अधिक का स्कोर बनाया है।

वीरेंद्र सहवाग

महान सचिन के बाद एक और तेज रफ्तार से बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है। सहवाग ने 14 बार टेस्ट क्रिकेट में 150 का स्कोर किया है।

सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर इस सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए पूरे करियर में 12 बार 150 से अधिक का स्कोर बनाया है।

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ के लिए टीम इंडिया में खेलना एक बहुत बड़ी बात है। राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए कुल 11 बार 150 से अधिक रन बनाए हैं।

विराट कोहली

किंग कोहली का नाम भी इस सूची में लिखा जा चुका है। कोहली के बल्ले से जमकर रन बरसते हैं। विराट ने कुल 11 बार 150 से अधिक रन की पारी खेली है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। अजहर ने बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। उनके नाम 7 बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन बल्लेबाजों ने सेना देशों में जड़े हैं सबसे विस्फोटक शतक