1 साल में विदेशी धरती पर शतकों की झड़ी लगाने वाले बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar22, Aug 2024 09:23 AMnaidunia.com

शतकों का दौर

एक समय ऐसा भी था, जब शतक बनाने के लिए खिलाड़ी को कड़ी संघर्ष करनी पड़ती थी। लेकिन आज के समय में बल्लेबाज बेखौफ अंदाज में कम गेंदों पर ही शतक जड़ देते हैं।

विदेशी जमीन पर शतक

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में विदेशी धरती पर जाकर सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

विराट कोहली

शतक की जब बात होती है, तो विराट का नाम लिस्ट में सबसे पहले आता है। कोहली एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने साल 2018 में विदेशी सरजमीं पर जाकर 7 शतक जड़ दिए थे।

कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। कुमार संगकारा ने 2015 में विदेशी धरती पर जाकर कुल 5 शतक जमा दिया था।

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी इस रिकॉर्ड लिस्ट में लिखा जा चुका है। रोहित ने साल 2019 ODI विश्व कप में ही 6 शतक ठोक डाले थे।

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ का अंतरराष्ट्रीय करियर लाजवाब रहा है। टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब बल्लेबाजी करने वाले राहुल द्रविड़ ने 1999 में विदेशी धरती पर 5 शतक लगाए थे।

सनथ जयसूर्या

एक और श्रीलंकाई खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का नाम इस सूची में शामिल है। जयसूर्या एक विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने 2006 में विदेशी जमीन पर 5 शानदार शतक लगाए थे।

विराट कोहली

एक बार फिर से विराट कोहली का नाम इस सूची में शामिल है। विराट कोहली ने 2014 में भी विदेशी जमीन पर कब्जा किया और 5 लाजवाब सेंचुरी जड़ी।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टीम इंडिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा वाइड बॉल फेंकने वाले गेंदबाज