आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
टेस्ट मैच की तीसरी पारी में सबसे लंबी इनिंग खेलने वाले बल्लेबाज एलेन बार्डर हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की तीसरी पारी में खेलते हुए 76 पारियों में 3511 रन बनाए।
श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा का नाम इस सूची में दूसरे स्थान पर है। कुमार संगकारा ने अपनी टेस्ट करियर की तीसरी पारी में 65 इनिंग खेलकर 3406 रन बनाए हैं।
साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट की तीसरी पारी में 67 पारियां खेलकर 3394 रन बनाए हैं। जैक कैलिस के लिए यह काफी अहम रहा है।
इंग्लैंड के महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने भी यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया हुआ है। कुक ने तीसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 3336 रन बनाए हैं।
जो रूट के लिए इस समय टेस्ट क्रिकेट का समय सोने पर सुहागा से कम नहीं चल रहा है। जो रूट ने अभी तक तीसरी पारी में 74 पारियां खेलकर 3322 रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाज रह चुके सचिन तेंदुलकर ने भी तीसरी पारी में लाजवाब प्रदर्शन किया है। सचिन ने कुल 72 पारियां खेलकर 2996 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने इस लिस्ट में सातवां स्थान प्राप्त किया है। ग्राहम गूच ने टेस्ट की तीसरी पारी में 68 पारियां खेलने के बाद 2777 रन बनाए हैं।