ODI में टीम इंडिया के लिए खिलाफ लंबी पारी खेलने वाले बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar07, Sep 2024 01:00 PMnaidunia.com

टीम इंडिया के खिलाफ लंबी ODi पारी

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताया हैं, जिन्होंने एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है।

सईद अनवर

50 ओवर के एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे लंबी पारी खेलने वाले बल्लेबाज का नाम सईद अनवर है। अनवर ने 1994 में 197 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और 3 रनों से दोहरे शतक से चूके थे।

सनथ जयसूर्या

दूसरे नंबर पर श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम आता है। सनथ जयसूर्या ने साल 2000 में टीम इंडिया के खिलाफ 189 रनों की पारी खेली थी।

उपुल थरंगा

एक और श्रीलंकाई खिलाड़ी का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने साल 2013 में 174 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के तीसरे बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का नाम इस सूची में भी शामिल है। दिलशान ने 2009 में टीम इंडिया के खिलाफ 160 रन बनाए थे। उस मैच में भारत ने 414 रन बनाए थे और 3 रन से मैच जीता था।

तिलकरत्ने दिलशान

टीम इंडिया के गेंदबाज तिलकरत्ने दिलशान को खूब पसंद आते थे। दिलशान ने एक बार फिर से 2012 में टीम इंडिया के खिलाफ 160 रनों की पारी खेली।

एंड्रयू स्ट्रॉस

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू स्ट्रॉस ने भी टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। स्ट्रॉस ने साल 2011 वर्ल्ड कप में 158 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

जॉर्ज बेली

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके जॉर्ज बेली ने 2013 में टीम इंडिया के खिलाफ 159 रनों की धाकड़ बैटिंग की थी और गेंदबाजों को जमकर कूटा था।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच गंवाने वाले कैप्टन