आज हम आपको ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका है।
टी20 में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जब चलता है तो कहर बरपाता है। ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 में 4 शतक जड़ा है और सभी में उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का रहा है।
आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के दूसरे बल्लेबाज सूर्या ने भी यह करिश्मा करके दिखाया है। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 3 बार विस्फोटक 200 के ऊपर स्ट्राइक रेट से शतक आए हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एक और बल्लेबाज का नाम आता है। जोश इंग्लिश ने 2 बार टी20i में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
एक और कंगारू बल्लेबाज का नाम इस सूची में आता है। एरोन फिंच जो कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रहे हैं जिन्होंने 2 बार 200 की स्ट्राइक रेट से शतक जमाया है।
एविन लुईस वेस्टइंडीज के एक घातक बल्लेबाज हैं जिन्होंने कई विस्फोटक पारियां खेली हैं। उन्होंने 2 बार 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से सेंचुरी मारी है।
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने भी यह कारनामा किया है। टी20i में 200 को स्ट्राइक रेट से 2 शतक उन्होंने मारे हैं।
क्रिस गेल के लिए कोई भी टी20 का रिकॉर्ड छोटा ही नजर आता है। क्रिस गेल एक ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने 2 बार 200 की स्ट्राइक रेट से शतक मारा है।