बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar25, Aug 2024 11:02 AMnaidunia.com

भारत बनाम बांग्लादेश

भारत और बांग्लादेश के बिच टेस्ट श्रृंखला का आगाज 19 सितंबर 2024 से होने जा रहा है। WTC World Test Championship की दृष्टि से यह सीरीज भारत के लिए अहम होने वाला है।

भारत में मुकाबला

यह टेस्ट श्रृंखला भारत में ही खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया को इसका फायदा भी मिलेगा। टेस्ट के बाद टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम इस सूची में पहले स्थान पर आता है। सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर में 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 5 शतक के साथ 820 रन बनाए।

राहुल द्रविड़

द वॉल के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 मैच खेलते हुए 3 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 560 रन बनाए हैं।

चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रहे चेतेश्वर पुजारा ने 5 टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला है। उन्होंने इस दौरान 1 अर्धशतक और 3 शतक के साथ 468 रन बनाए हैं।

विराट कोहली

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेला है। उस दौरान उन्होंने 2 शतक की मदद से 437 रन बनाए हैं।

गौतम गंभीर

टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेले हैं। उस दौरान गंभीर ने 2 शतक और 1 अर्धशतक के दम पर 381 रन बनाए हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल जीतने वाले दुनिया के 7 कैप्टन