टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले विध्वंसक बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar12, Sep 2024 02:30 PMnaidunia.com

टेस्ट क्रिकेट में तेज शतक

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया हुआ है।

ब्रैंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान ब्रैंडन मैकुलम ने टेस्ट को भी टी20 बना दिया। मैकुलम ने केवल 54 गेंदों पर शतक जड़ दिया।

सर विवियन रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज रहे सर विवियन रिचर्ड्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1985 में 56 गेंदों पर शतक जड़ा था।

मिस्बाह उल हक

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मिस्बाह उल हक का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है। मिस्बाह उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी में 56 गेंदों पर शतक जड़ा था।

एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नाम इस सूची में शामिल है। एडम गिलक्रिस्ट ने लाजवाब पारी खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में 57 गेंदों पर शतक जड़ा।

जेएम ग्रेगरी

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जीएम ग्रेगरी ने इस लिस्ट में पांचवें स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 67 बॉल पर सेंचुरी मारी थी।

शिवनारायण चंद्रपॉल

शिवनारायण चंद्रपॉल ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर कई मैच टीम को जिताए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2002 में जेरोजेटाउन में 69 गेंद पर शतक मारा था।

डेविड वॉर्नर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। डेविड वॉर्नर के बल्ले से 2011 में इंडिया के खिलाफ पर्थ में 69 गेंदों पर शतक आया था।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

IND vs BAN टेस्ट में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?