आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बैक टू बैक सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
इस सूची में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज रहे कुमार संगकारा का नाम पहले स्थान पर है। कुमार संगकारा ने साल 2015 में बैक टू बैक 4 शतक लगाकर दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बने।
दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम का नाम है। बाबर ने ODI क्रिकेट में बैक टू बैक 3 शतक 2 बार जमाई है। बाबर ने यह 2016 और 2022 में किया है।
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का नाम भी इस सूची में शामिल है। जॉनी ने साल 2018 में लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए बैक टू बैक 3 शतक लगाए थे। यह कारनामा ODI में किया है।
साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रहे क्विंटन डिकॉक ने भी अपनी जगह बनाई है। डिकॉक ने साल 2013 में बैक टू बैक 3 ODI शतक लगाए हैं।
एक और साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स का नाम इस सूची में शामिल है। एबी डिविलियर्स ने 2010 में ODI में बैक टू बैक 3 शतक लगाए हैं।
पाकिस्तान के तेज तर्रार बल्लेबाज फखर जमान ने भी यह रिकॉर्ड बनाया है। फखर के लिए साल 2023 शानदार रहा है। उन्होंने इस साल तीन लगातार ODI मैचों में शतक लगाया।
साउथ अफ्रीका के एक और महान बल्लेबाज रह चुके हर्शल गिब्स के लिए साल 2002 शानदार रहा है। बैक टू बैक गिब्स ने ODI में तीन शतक लगाए हैं।