इन बल्लेबाजों ने टेस्ट की पहली इनिंग में बनाए हैं सर्वाधिक रन


By Shivansh Shekhar09, Sep 2024 06:00 PMnaidunia.com

टेस्ट की पहली पारी में अधिक रन

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

सचिन तेंदुलकर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन पहली पारी में बनाने वाले बल्लेबाज महान भारतीय सचिन तेंदुलकर रहे हैं। सचिन ने 91 पारियों में कुल 5608 रन बनाए हैं।

रिकी पोंटिंग

मास्टर ब्लास्टर के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है। दूसरे नंबर पर आने वाले रिकी पोंटिंग ने 92 पारियों में 5403 रन बनाए हैं।

स्टीव वा

रिकी पोंटिंग के बाद एक और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वा का नाम आता है। तीसरे नंबर पर आने वाले इस बल्लेबाज ने 94 टेस्ट पारियों में 4855 रन बनाए हैं।

स्टीव स्मिथ

इस लिस्ट में मॉडर्न युग के महान टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल है। लगातार तीसरे बल्लेबाज के रूप में स्टीव स्मिथ ने 65 पारी में 4775 रन बनाए हैं।

जैक कैलिस

जैक कैलिस ने भी कई बार पहली पारी में बल्ले से आग उगला है। पांचवे स्थान पर मौजूद कैलिस ने 80 बार पहली पारी में खेलते हुए 4317 रन बनाए हैं।

राहुल द्रविड़

द वॉल ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में 75 बार बल्लेबाजी करते हुए 4121 रन बनाए हैं।

एलन बॉर्डर

एक और कंगारू बल्लेबाज का नाम इस सूची में शामिल है। पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने टेस्ट की पहली पारी में 87 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 4056 रन बनाए हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से आग उगलने वाले इंडियन बल्लेबाज