आज के समय में टी20 का क्रेज काफी ज्यादा क्रिकेट में देखने को मिल रहा है। अलग अलग देशों में लीग मैच का आयोजन इसी फॉर्मेट के आधार पर किया जा रहा है।
इसी लीग के आधार पर कई बड़े बल्लेबाज निकल कर आए हैं, जिन्होंने इतिहास को एक नया अध्याय दिया है। सूर्यकुमार यादव, ग्लेन मैक्सवेल, यशस्वी जायसवाल, ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाज इसी फॉर्मेट से चमके हैं।
आज हम आपको 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है।
इंग्लैंड टीम के नए उभरते हुए बल्लेबाज डेविड मलान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज हजार रन बनाए हैं। उन्होंने यह कारनामा मात्र 24 पारियों में किया था।
चेक रिपब्लिक के लिए खेलने वाले इस क्रिकेटर ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी नई पहचान बनाई है। इस बल्लेबाज ने मात्र 24 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे।
जापान के केंडल काडोवाकी फ्लेमिंग ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। वह तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20i में सबसे तेज 1000 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम ने 26 पारियों में 1000 रनों का आंकड़ा छू लिया था। पाक के इस बल्लेबाज के लिए एक अलग उपलब्धि है।
न्यूजीलैंड की प्रमुख ओपनर डेवोन कौनवे ने भी अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने 26 पारियों में 1000 का आंकड़ा छू लिया था।