आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है।
इस सूची में टीम डिजिटल के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम सातवें स्थान पर आता है। रोहित ने साल 2019 में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 10 शतक लगाए हैं।
रोहित शर्मा के बाद छठे नंबर पर अरविंद डी सिल्वा का नाम इस सूची में शामिल। सिल्वा ने 1997 में लाजवाब बल्लेबाजी ली थी और 10 शतक जड़े।
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे हाशिम अमला के लिए साल 2010 लाजवाब रहा था। अमला ने अपनी शानदार प्रदर्शन के दम पर 10 शतक जड़ा था।
विराट कोहली के लिए 2017 का साल बेहद ही शानदार रहा था। एक से एक बढ़कर एक लाजवाब पारी खेलते हुए विराट ने कुल 11 शतक लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल 2003 में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। पोंटिंग ने उस साल कुल 11 शतक लगाए हैं।
विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दो बार हासिल किया है। कोहली ने 2018 में भी 11 शतक लगाया है।
सचिन तेंदुलकर एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर एक साल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में 12 शतक जड़े थे।