टेस्ट क्रिकेट में विस्फोटक तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar07, Sep 2024 04:00 PMnaidunia.com

टेस्ट में तिहरा शतक टेस्ट

क्रिकेट में तिहरा शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक गर्व की बात होती है। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे बनाने में अच्छे अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं।

बल्लेबाज की काबिलियत

यह एक ऐसी उपलब्धि है जो बल्लेबाज की तकनीक, धैर्य और विपक्ष को दबाव में रखने की काबिलियत को दर्शाती है। इसे हासिल करने के लिए तेज पारी खेली पड़ती है।

5 बल्लेबाजों का तिहरा शतक

आज हम आपको 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। इसमें कई दिग्गज भी हैं।

वीरेंद्र सहवाग

पूरे विश्व क्रिकेट में सबसे तेज इंटरनेशनल तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वीरू ने 2008 में चेन्नई में 278 गेंदों पर तिहरा शतक जड़ दिया था।

मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। मैथ्यू हेडन ने जिंबाब्वे के खिलाफ साल 2003 में टेस्ट क्रिकेट में 362 गेंदों पर तिहरा शतक जड़ा था। यह कारनामा उन्होंने पर्थ में किया था।

वीरेंद्र सहवाग

एक बार किसी भी बल्लेबाज को तिहरा शतक जड़ने में पसीने छूट जाते हैं, लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान की जमीन पर जाकर पाक के खिलाफ 364 गेंदों पर तिहरा शतक जड़ दिया था।

करुण नायर

टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर इस महान लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में खेले गए चेन्नई टेस्ट में 381 गेंदों पर तिहरा शतक जमाया था।

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2019 में खेले गए एडिलेड टेस्ट में 389 गेंदों पर तिहरा शतक जमा चुके हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जीते हुए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज