क्रिकेट में टी20 का खेल धूूम धड़ाम जैसे होता है। इस 20-20 ओवरों के खेल में कभी बल्लेबाज हावी हो जाता है, तो कभी गेंदबाजों की किस्मत चमक जाती है।
इस क्रिकेट के फॉर्मेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 4 नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं।
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के एक धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो अकेले दम पर टीम को मैच जीता सकते हैं। उन्होंने यह कारनामा कई बार इस फॉर्मेट में करके दिखाया है।
ज्यादातर टी20 में ग्लेन मैक्सवेल 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। ऐसी स्थिति में भी मैक्सवेल ने टी20 में सबसे ज्यादा 4 शतक जड़ चुके हैं।
ग्लेन मैक्सवेल के बाद टीम इंडिया के स्टार टी20 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का नाम आता है। सूर्या ने भी कई बार 4 नंबर पर टीम इंडिया के लिए इतिहास बनाया है।
सूर्या ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बड़े बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है। अकेले दम पर मैच पलटने वाले सूर्या ने टी20 में अब तक 3 शतक इस क्रम पर बना चुके हैं।
ग्लेन फिलिप्स ने कई बार टीम को मजधार से निकालने में मदद की है। इसी दौरान उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 2 शतक अपने नाम किए हैं।
डेविड मिलर के नाम नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक दर्ज है। वो एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिनके नंबर क्रम में काफी ज्यादा बदलाव करके क्रीज पर उतारा गया है।