टी20 में नंबर 4 पर शतकों का अंबार लगाने वाले धुरंधर बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar26, Aug 2024 08:00 AMnaidunia.com

टी20 का खेल

क्रिकेट में टी20 का खेल धूूम धड़ाम जैसे होता है। इस 20-20 ओवरों के खेल में कभी बल्लेबाज हावी हो जाता है, तो कभी गेंदबाजों की किस्मत चमक जाती है।

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना

इस क्रिकेट के फॉर्मेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 4 नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं।

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के एक धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो अकेले दम पर टीम को मैच जीता सकते हैं। उन्होंने यह कारनामा कई बार इस फॉर्मेट में करके दिखाया है।

4 शतक मैक्सवेल के नाम

ज्यादातर टी20 में ग्लेन मैक्सवेल 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। ऐसी स्थिति में भी मैक्सवेल ने टी20 में सबसे ज्यादा 4 शतक जड़ चुके हैं।

सूर्यकुमार यादव

ग्लेन मैक्सवेल के बाद टीम इंडिया के स्टार टी20 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का नाम आता है। सूर्या ने भी कई बार 4 नंबर पर टीम इंडिया के लिए इतिहास बनाया है।

सूर्या के नाम 3 शतक

सूर्या ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बड़े बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है। अकेले दम पर मैच पलटने वाले सूर्या ने टी20 में अब तक 3 शतक इस क्रम पर बना चुके हैं।

फिलिप्स के नाम 2 शतक

ग्लेन फिलिप्स ने कई बार टीम को मजधार से निकालने में मदद की है। इसी दौरान उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 2 शतक अपने नाम किए हैं।

मिलर के नाम 2 शतक

डेविड मिलर के नाम नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक दर्ज है। वो एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिनके नंबर क्रम में काफी ज्यादा बदलाव करके क्रीज पर उतारा गया है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज