नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar05, Sep 2024 01:00 PMnaidunia.com

नंबर 4 पर टेस्ट में रन

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। नंबर 4 की भूमिका काफी ज्यादा होती है।

सचिन तेंदुलकर

टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने की बात हो, तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर जरूर आता है। सचिन ने बतौर बल्लेबाज 4 नंबर पर सबसे ज्यादा 13492 रन बनाए हैं।

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने इस लिस्ट में दूसरी पायदान हासिल की है। महेला जयवर्धने के बल्ले से नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए 9509 रन आए हैं।

जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के लीजेंड क्रिकेटर जैक कैलिस ने भी यह करिश्मा करके दिखाया है। जैक ने 4 नंबर पर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 9003 रन बनाए हैं।

ब्रायन लारा

एक और दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा के नाम यह रिकॉर्ड लिखा गया है। ब्रायन लारा ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 4 नंबर पर 7535 रन बना डाले हैं।

जो रूट

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के लिए साल 2024 शानदार रहा है। जो रूट ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए 7307 रन मारे हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली जो रूट से महज 4 रन पीछे हैं। किंग कोहली ने भी 4 नंबर पर टीम इंडिया को मजबूती दी है और इस स्थान पर उन्होंने अब तक 7303 रन बनाए हैं।

रॉस टेलर

न्यूजीलैंड के लिए एक दिग्गज बल्लेबाज रहे रॉस टेलर का नाम इस सूची में सातवें स्थान पर आता है। टेलर ने बतौर 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 7087 रन मारे हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कहर बरपाएंगे ये 5 टीम इंडिया के शेर