इन देवी-देवताओं के सामने न जलाएं लंबी बाती का दीपक, होगा नुकसान


By Sahil14, May 2024 08:00 PMnaidunia.com

लंबी बाती का दीपक जलाना

हिंदू धर्म में पूजा के लिए लंबी बाती का दीपक जलाने का खास महत्व बताया गया है। धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए भी इस दीपक को जलाया जाता है।

लंबी बाती जलने का मतलब

शिवपुराण के अनुसार, लंबी बाती का दीपक जलाने का सीधा संबंध धन-धान्य और ऐश्वर्य की प्राप्ति से होता है। धन में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी के लिए भी इस दीपक को जलाने की परंपरा है।

इन देवी-देवताओं के सामने न जलाएं

कुछ देवी-देवताओं के सामने लंबी बाती का दीपक जलाने की मनाही होती है। चलिए जान लेते हैं कि किनके सामने लंबी बाती का दीपक जलाने की गलती नहीं करनी चाहिए।

भगवान शिव

हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन उनकी पूजा में लंबी बाती का दीपक जलाने की भूल नहीं करनी चाहिए।

भगवान विष्णु

शिवपुराण के अनुसार, भगवान विष्णु के सामने भी लंबी बाती का दीपक नहीं जलाना चाहिए। ऐसा करने वालों को जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

ब्रह्मा जी के सामने न जलाएं

लंबी बाती का दीपक ब्रह्मा जी के सामने भी नहीं जलाना चाहिए। ऐसा करने से आपको उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी धार्मिक और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

यहां हमने जाना कि किस देवी-देवताओं के सामने लंबी बाती का दीपक नहीं जलाना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मई के अंत में लखपति बनेंगे 3 राशि के जातक, बनेगा केंद्र त्रिकोण योग