कछुए की अंगूठी किस समय पहनने से धन लाभ होगा?


By Shivansh Shekhar20, May 2024 01:30 PMnaidunia.com

कछुए की अंगूठी

आपने कुछ लोगों के उंगलियों में कछुए वाली रिंग जरूर देखी होगी। क्या आप भी इस कछुए वाली अंगूठी के फायदे जानते हैं?

धन लाभ

ऐसी मान्यता है कि कछुए की रिंग धन-दौलत को आकर्षित करती है। कहा जाता है इसे पहनने वाले को कभी पैसे की कमी नहीं होती हैं।

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

ऐसा कहते हैं कि कछुए की अंगूठी पहनने पर आपके ऊपर सदैव धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और पैसे भी आते हैं।

वास्तु शास्त्र

कछुए वाली अंगूठी बिल्कुल चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई के लाफिंग बुद्धा या तीन टांगों वाले मेंढक की तरह कार्य करता है।

पहनने के नियम

लेकिन इसे उंगलियों में धारण करने के कुछ विशेष नियम होते हैं। साथ ही इसे पहनने वाले को कभी चार गलतियां नहीं करनी चाहिए।

अंगूठी पहनने के नियम

ध्यान रहे हमेशा चांदी से बनी कछुए की अंगूठी ही पहननी चाहिए। ऐसे ही किसी भी चीजों से बनी कछुए की रिंग धारण करने से बचें।

हाथों को शुद्ध करें

कछुए की अंगूठी को पहले दूध उसके बाद फिर गंगाजल से शुद्धिकरण करें। ये करने के बाद माता लक्ष्मी के चरणों में रखकर श्री सूक्त का पाठ करें।

मुंह की दिशा

कछुए की अंगूठी धारण करने वाले यह ध्यान दें कि कछुए का मुंह आपकी ओर होना चाहिए। इससे धन-दौलत आपकी तरफ आकर्षित होती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मंदिर की घंटी कितनी बार बजाएं?