इन नियमों को ध्यान में रखते हुए अलमारी में चीजें रखी जाए तो आपको काफी शुभ परिणाम मिल सकते हैं।
अलमारी में भोजपत्र पर लाल चंदन और मोरपंख से श्री लिखें और इसे अपनी तिजोरी में रख लें। इससे धन में वृद्धि होगी।
एक नीले रंग के कपड़े में हल्दी की गांठ को बांध दें। इसके साथ ही कुछ कौड़ियां, चांदी या तांबे के सिक्कों को भी आसपास रखने से विशेष लाभ मिलता है।
ज्योतिष के अनुसार पीले चावलों को तिजोरी में रख सकते हैं। इससे धन, वैभव और सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
घर की अलमारी में श्रीफल या पूजा की सुपारी को भी रखा जा सकता है। ज्योतिष में छोटी सुपारी को गणेश या गौरी का रूप माना जाता है।