इन 5 गलतियों से आंखों की रोशनी होती है कम


By Arbaaj20, Nov 2024 12:44 PMnaidunia.com

अक्सर लोगों को लगता हैं कि जब आंखों में समस्या या बढ़ते उम्र के कारण ही रोशनी कम होती है। लेकिन इनके अलावा अन्य कारण से भी रोशनी कम हो सकती है।

5 गलतियां

छोटी-छोटी 5 गलतियों के कारण भी आंखों की रोशनी कम हो सकती है। आइए उन 5 गलतियों के बारे में जानते है, जो आंखों की रोशनी कम कर सकती है।

आंखों को रगड़ना

अगर आपकी आदत हैं कि बार-बार आंखों को रगड़ते है, तो ऐसा करने से आंखों पर बुरा असर पड़ता है और रोशनी कम हो सकती है।

गर्म पानी से आंखें धोना

ठंडा का मौसम आने पर लोग गर्म पानी से भी आंखें धोते है, जोकि गलत है। गर्म पानी के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी कम हो सकती है।

तनाव के कारण

आंखों की रोशनी तनाव लेने से भी कम हो सकती है। तनाव लेने पर नसों पर असर पड़ता है। दरअसल, आंखों की कोशिकाएं कमजोर होने लगती हैं।

गलत आई ड्रॉप

अगर आप आंखों में गलत आई ड्रॉप का इस्तेमाल करते है, तो भी आंखों की रोशनी कम होने की संभावना है। इसलिए, डॉक्टर की सलाह से ही आई ड्रॉप इस्तेमाल करें।

घंटों मोबाइल देखना

आज इंटरनेट के दौर में हर व्यक्ति मोबाइल का आदि। ज्यादा देर मोबाइल का इस्तेमाल करने से भी आंखों की रोशनी कम होती है।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सर्दी होने पर कौन सा फल खाना चाहिए?