ODI में टेस्ट की तरह बल्लेबाजी करने वाले 5 भारतीय दिग्गज बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar12, Aug 2024 04:30 PMnaidunia.com

ODI में टेस्ट का दर्शन

क्रिकेट के इतिहास में ऐसे आज 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी की है। इस फॉर्मेट में 50-50 ओवरों का खेल होता है।

बेहतर स्ट्राइक रेट जरूरी

ODi क्रिकेट में स्ट्राइक रेट का काफी महत्व होता है। इससे टीम का रन रेट बेहतर रहता है। पहले के समय में स्ट्राइक रेट मायने नहीं रखता था, लेकिन 90s के बाद इस खेल में बदलाव देखने को मिला है।

भारतीय क्रिकेट में 5 स्लो बल्लेबाज

टीम इंडिया में 5 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ODI में भी टेस्ट क्रिकेट की झलक दिखाई है। उनके लिए स्ट्राइक रेट कोई मायने ही नहीं रखता हो, जिस तरह की खेल उन्होंने दिखाई है।

राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के लिए एक महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ रह चुके हैं। लंबे समय तक राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए बल्लेबाजी की है। 344 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद राहुल द्रविड़ ने 71.71 की स्ट्राइक रेट से 10889 रन बनाए हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू

राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके नवजोत सिंह सिद्धू का नाम आता है। 80 से 90 के दशक में सिद्धू ने 136 मैचों में 4413 रन बनाए हैं, उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 69.72 रहा है।

अजय जडेजा

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा का नाम एक मैच विनर के रूप में लिया जाता है। भारत के लिए अजय ने 196 ODI मैचों में 5359 रन 69.81 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

वीवीएस लक्ष्मण

एक और दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है। लक्ष्मण ने 86 ODI मैच खेलने के बाद टीम इंडिया के लिए 71.2 की स्ट्राइक रेट से 2338 रन बनाए हैं।

कृष्णमाचारी श्रीकांत

श्रीकांत ने भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला है। 1983 के विश्व चैंपियन में श्रीकांत खेले थे। उन्होंने 146 ODI मैचों में 71.75 की स्ट्राइक रेट से 4091 रन बनाए हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज