चेहरे की चमक के लिए रोजाना करें ये योगासन


By Sahil21, Jun 2023 07:00 AMnaidunia.com

चेहरे की चमक

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे की चमक कम हो जाती है। हालांकि, आपको आज कुछ ऐसे योगासन के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपके चेहरे की रौनक फिर से लौट आएगी।

सर्वांगासन

योग में ज्यादातर आसन का अपना खास महत्व होता है। सर्वांगासन का प्रभाव बॉडी सिस्टम के अलावा चेहरे पर भी पड़ता है। इसलिए इस योगासन को जरूर करना चाहिए।

सर्वांगासन की विधि

सर्वांगासन करने के लिए पीठ के बल सीधे लेट जाएं। इसके बाद अपने पैरों को ऊपर की ओर उठाएं। साथ ही, ठोड़ी को सीने से सटा कर रखें। इस मुद्रा में 30 सेकंड तक रहने की कोशिश करें।

शीर्षासन

शीर्षासन के नाम से ही साफ है कि इसमें आपको धरती पर सिर और आसमान की तरफ अपने पैरों को करना है। इस आसन का फायदा चेहरे के साथ ही पूरे शरीर को होता है।

शीर्षासन करने की विधि

शीर्षासन को करने के लिए मैट पर हथेलियों की मदद से कोण बनाएं। इसके बाद संतुलन बनाते हुए सिर से लेकर कूल्हे तक के हिस्से को सीधा रखें। आखिर में सिर के बल अपने शरीर का भार उठाएं।

हलासन

यह आसन भी चेहरे की चमक के लिए फायदेमंद होता है। इसे करने की विधि शीर्षासन की तुलना में थोड़ी आसान होती है। साथ ही, इससे पाचन तंत्र भी अच्छा हो जाता है।

हलासन करने की विधि

हलासन काफी हद तक शीर्षासन की तरह ही होता है। हालांकि, इसमें पैरों को आसमान की तरफ नहीं उठाना होता है। यानी शीर्षासन में दोनों पैरों को सिर के पीछे जमीन पर रखना होता है।

ये आसन भी करें

त्रिकोणासन, भुजंगासन, धनुरासन और उष्ट्रासन भी आप चेहरे की खूबसूरती के लिए कर सकते हैं। गौर करने की बात है कि इन सभी योगासन का अभ्यास रोजाना करना जरूरी है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जीरा के अलावा दाल में लगाइए अलग-अलग तरह का तड़का