रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कप्तान कौन हो सकता है?


By Shivansh Shekhar20, Aug 2024 08:15 AMnaidunia.com

रोहित शर्मा के बाद टेस्ट कैप्टन

टीम इंडिया के 3 खूंखार क्रिकेटर ऐसे हैं, जो रोहित शर्मा के बाद भारत के अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं। इस लिस्ट में विस्फोटक गेंदबाज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

रोहित की उम्र

रोहित शर्मा की उम्र 37 साल हो चुकी है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट खेलते रहना उनके लिए एक चुनौती होगी। टीम डिजिटल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाता है, तो उसके बाद रोहित का खेलना आसान नहीं है।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत टेस्ट कप्तान के अच्छे दावेदार माने जा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में पंत का बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर अच्छा प्रदर्शन रहा है। ऋषभ के पास स्मार्ट दिमाग भी है, जो टेस्ट क्रिकेट में चाहिए।

धोनी जैसा अंदाज

ऋषभ पंत में धोनी जैसे तेवर नजर आते हैं। ऋषभ ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज 33 टेस्ट मैचों में 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं। उनके नाम 5 शतक और 11 अर्धशतक है।

शुभमन गिल

शुभमन गिल को क्लास बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। 24 साल की उम्र में काफी अनुभवी हो चुके गिल कप्तानी के मजबूत दावेदार हैं। गिल की बैटिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा की झलक दिखती है।

गिल का टेस्ट करियर

अभी तक शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट मैच खेले हैं। उस दौरान उन्होंने 1492 रन बनाए हैं। गिल के बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।

केएल राहुल

यदि टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में कप्तान ढूंढना है, तो केएल राहुल भी बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है।

केएल राहुल का टेस्ट करियर

केएल राहुल ने भारत के लिए 50 टेस्ट मैचों में 34.08 की औसत से 2863 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल के नाम 8 शतक और 14 हाफ सेंचुरी शामिल है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वनडे क्रिकेट के दूसरी पारी में लंबी इनिंग खेलने वाले बल्लेबाज