World Emoji Day 2021: कोविड काल में बदला इमोजी इस्तेमाल का ट्रेंड, ये हैं 2021 में सबसे अधिक इस्तेमाल हुई इमोटिकॉन्स
World Emoji Day 2021: वर्क फ्रॉम होम' के लिए उपयोग किए जाने वाले शीर्ष दस इमोजी में लैपटॉप, फायर, हाउस और चॉकलेट बार शामिल हैं।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Fri, 16 Jul 2021 10:47:03 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 Jul 2021 12:26:10 PM (IST)
World Emoji Day 2021: विश्व इमोजी दिवस 17 जुलाई को दुनियाभर में मनाया जाता है। इमोजीस एक विचार, अभिव्यक्ति या प्रतिक्रिया देनी की छोटी डिजिटल तस्वीर है। जिसका इस्तेमाल अब विभिन्न भावनाओं को व्यक्त करने के किया जाता है। हाल ही में एक सर्वे में पता चला है कि लॉकडाउन के दौरान इमोटिकॉन्स के उपयोग में लगभग 58% वृद्धि हुआ है। इमोजीस में सबसे ज्यादा मेडिकल मास्क वाला चेहरा, हाथ जोड़ना और सिर पर पट्टी बांधी इमोजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। बोबले एआई (Bobble AI) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनोवेशन कंपनी कोविड -19 संबंधित इमोजी इस साल काफी ट्रेंड में है।
वर्क फ्रॉम होम' के लिए उपयोग किए जाने वाले शीर्ष दस इमोजी में लैपटॉप, फायर, हाउस और चॉकलेट बार इमोटिकॉन शामिल हैं। साल 2021 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी में ट्रेंड में बदलाव के बावजूद खुशी के आंसू वाला चेहरा अभी भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी है।
डेटिंग एप्स में सबसे लोकप्रिय इमोजी
डेटिंग ऐप्स पर बातचीत में इस्तेमाल होने वाले इमोजी खुशी व्यक्त करते हैं, अधिक चुलबुले और रोमांटिक होते हैं। बोबले एआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डेटिंग एप में फेस विद टियर्स ऑफ जॉय, किस मार्क और फेस विद स्मालिंग आइस सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।