टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। एप्पल की लेटेस्ट iphone 16 सीरीज लॉन्च दुनिया भर में धूम मचा रही है। यह मोबाइल फोन यूजर्स को काफी पसंद आया है, लेकिन इंडोनेशिया ने इसकी बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है। उसने इसके संचालन को भी बंद कर दिया है। इस आदेश के बाद आईफोन 16 की बिक्री अवैध मानी जाएगी।
इंडोनेशिया में iphone 16 सीरीज की बिक्री और संचालन पर बैन लगाने पर उद्योग मंत्री अगुस गुमीवांग कार्तस्मिता ने कहा कि आईफोन 16 का इस्तेमाल देश में अवैध माना जाएगा, इसलिए बाहरी देशों से इसकी खरीद न करें। इंडोनेशिया की सीमाओं के अंदर आईफोन 16 का उपयोग करना अभी से अवैध है। आपके पास अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान प्रमाणन होगा, तो भी यह अवैध ही माना जाएगा।
इंडोनेशियाई सरकार ने बताया कि एप्पल देश में निवेश को लेकर किये गये वादों के अनुरूप काम नहीं कर रहा था, इसलिए आईफोन को देश में बैन किया है। एप्पल ने लोकल ऑपरेशन में 1.71 ट्रिलियन रुपिया (लगभग 919 करोड़) रुपये निवेश करना स्वीकारा था, लेकिन उसने यह वादा पूरा नहीं किया। उसने निवेश 1.48 ट्रिलियन रुपिया (लगभग 785 करोड़) का निवेश किया, जो कि समझौते के खिलाफ है। अभी कंपनी को 230 बिलियन रुपिया (लगभग 123.6 करोड़) का निवेश करना है।
मंत्री कार्तसस्मिता ने कहा कि जब एप्पल देश में निवेश को महत्व नहीं देता, तो उसके प्रोडक्ट्स की बिक्री की इजाजत यहां क्यों दी जाए? उन्होंने स्पष्ट किया कि एप्पल अपने निवेश के वादों को पूरा करें, फिर हम iPhone 16 पर लगा बैन हटा देंगे। इस साल की शुरुआत में एप्पल के सीईओ टिम कुक का जकार्ता में दौरा था, जहां कई मुद्दों पर आपसी सहमति बनी थी। उसके बाद भी iPhone 16 Pro और Apple Watch Series 10 को इंडोनेशिया में एप्पल ने लॉन्च नहीं किया।