IPL 2023 KKR vs GT: आईपीएल का 39वां मैच शनिवार को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। गुजरात ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया। GT ने 180 रनों के लक्ष्य को 13 गेंद रहते मात्र तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ कोलकाता से अपने होम ग्राउंड में मिली हार का बदला ले लिया। जिसमें रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाए थे। इस मुकाबले में मोहित शर्मा केकेआर के शार्दुल ठाकुर का एक मुश्किल कैच पकड़ने में सफल रहे। इस शानदार कैच का वीडियो वायरल हो रहा है। मोहित की फील्डिंग की तारीफ हो रही है।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता की शुरुआत खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज एन जगदीसन 19 रन पर आउट हो गए। केकेआर ने इसके बाद अपने बैटिंग लाइनअप में बदलाव किया। शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। इसका कोई फायदा टीम को नहीं हुआ।
शार्दुल ठाकुर ने 4 गेंदों का सामना किया, लेकिन खाता खोल नहीं सके। मोहम्मद शमी के बॉल पर आउट हो गए। ठाकुर ने सीधा शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन मोहित शर्मा ने आगे दौड़ते हुए पीछे जाकर कैच पकड़ लिया। इस कैच का वीडियो वायरल हो रहा है।
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज अपनी चमक बिखेर रहे हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ 81 रन की पारी खेली। यह आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर है। इससे पहले आरसीबी के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली थी। गुरबाज का यह आईपीएल में दूसरा अर्धशतक है।
Mohit Sharma you beauty 🔥🔥
A remarkable catch running backwards to dismiss Shardul Thakur 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #KKRvGT pic.twitter.com/QOOS30qusH
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023