स्पोर्ट्स डेस्क नईदुनिया प्रतिनिधि। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 मई (शनिवार) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच खेला। शाम मैच 7.30 बजे शुरू हुआ।
आप को बता दें कि 13 में से 6 मैच जीतने वाली RCB को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इस गेम को एक बड़े अंतर से जीतना था। चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर। बेंगलुरु अब फाइनल में पहुंच गई है।
हले बल्लेबाजी करते हुए रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस के अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपरकिग्स को 218 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि, उन्हें चेन्नई को 200 रनों के भीतर रोकना था। शुरुआत अच्छी कर उन्होंने लगभग ऐसा कर ही दिया था, परंतु महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से मैच का रुख पलटकर रख दिया।
अंतिम ओवर में उन्हें क्वालीफाई करने के लिए यानी 201 रन बनाने के लिए केवल 17 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर थे महेंद्र सिह धोनी। कप्तान फाफ ने यश दयाल के हाथों में गेंद सौंपी तो आरसीबी के प्रशंसकों को लगा कि यह मैच हाथ से गया। केकेआर के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह ने पिछले सत्र में यश के विरुद्ध अंतिम पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी। इस बार धोनी को केवल 17 रन ही चाहिए थे। पहले ही गेंद पर जब धोनी ने 110 मीटर का लंबा छक्का जड़ा तो लगा कि सीएसके क्वालीफाई कर जाएगा।
अब पांच गेंदों में उन्हें केवल 11 रन चाहिए थे, परंतु यश घबराए नहीं दूसरी गेंद पर उन्होंने धोनी को आउट कर आरसीबी की उम्मीद जगा दी। उन्होंने तीसरी गेंद डाट कराई। चौथी पर शार्दुल ने जडेजा को स्ट्राइक दिया तो पिछले सत्र का फाइनल याद आ गया। तब मोहित शर्मा के विरुद्ध जडेजा ने 10 रन जड़कर टीम को जीत दिलाई थी। इस बार जडेजा यह नहीं कर सके। यश ने दो शानदार डाट गेंद कराकर न केवल अपनी टीम को मैच जिता दिया, बल्कि प्लेआफ का टिकट भी कटवा दिया।