मल्टीमीडिया डेस्क। 12वां क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से खेला जाएगा। इंग्लैंड की बेजान पिचों पर गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा होगी और बल्लेबाज नित नए-नए रिकॉर्ड बनाने के इरादे से क्रीज पर होंगे। वर्ल्ड कप में यदि सबसे बड़ी साझेदारी की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स के नाम दर्ज हैं।
गेल और सैमुअल्स ने 24 फरवरी 2015 को कैनबरा में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 372 रनों की साझेदारी की थी। इस मैच में वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ बगैर खाता खोले मैच की दूसरी गेंद पर आउट हो गए थे जब उन्हें पयांगारा ने बोल्ड किया था।
इसके बाद गेल और सैमुअल्स ने दूसरे विकेट के लिए 372 रनों की अविजित भागीदारी की। गेल 147 गेंदों में 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 215 और सैमुअल्स 156 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 133 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंडीज ने 1 विकेट पर 372 रन बनाए और जिम्बाब्वे की पारी में वर्षा के कारण जिम्बाब्वे को 48 ओवरों में 363 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला और उसकी पारी 44.3 ओवरों में 289 पर सिमट गई। विंडीज ने यह मैच डकवर्थ-लुईस पद्धति से 73 रनों से जीता।
दूसरी बड़ी साझेदारी गांगुली-द्रविड़ के नाम :
वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी बड़ी साझेदारी भारत के सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के नाम है, जिन्होंने 26 मई 1999 को टांटन में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 318 रन जोड़े थे।
विश्व कप की तीसरी बड़ी साझेदारी श्रीलंका के उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान के नाम है जिन्होंने 10 मार्च 2011 को पालेकेले में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए 282 रन जोड़े थे।
वर्ल्ड कप की पांच बड़ी साझेदारियां
372 रन क्रिस गेल-मार्लोन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज वि. जिम्बाब्वे) 2015
318 रन सौरव गांगुली-राहुल द्रविड़ (भारत वि. श्रीलंका) 1999
282 रन उपुल थरंगा-तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका वि. जिम्बाब्वे) 2011
260 रन डेविड वॉर्नर-स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया वि. अफगानिस्तान) 2015
256* रन डेविड मिलर-जेपी डुमिनी (द. अफ्रीका वि. जिम्बाब्वे) 2015