आकिब का इनकार, क्या वेंकटेश प्रसाद बनेंगे इस देश के गेंदबाजी कोच
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने बांग्लादेेश क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनने से इनकार कर दिया है।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 07 Jun 2016 09:29:20 AM (IST)
Updated Date: Tue, 07 Jun 2016 09:52:47 AM (IST)
ढाका। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने बांग्लादेेश क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनने से इनकार कर दिया है। बीते दिनों बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इसके लिए आकिब के सामने प्रस्ताव रखा था। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या भारत के वेंकटेश प्रसाद यह जिम्मेदारी संभालेंगे?
जानकारी के मुताबिक, आकिब ने ईमेल लिखकर प्रस्ताव ठुकरा दिया है। बीसीबी की क्रिकेट ऑपरेेशन्स कमेटी के अध्यक्ष अकरम खान ने आकिब के इस फैसले की पुष्टि कर दी है। उनका कहना है कि हमारे पास आकिब के अलावा भी विकल्प हैं, जिन पर अब विचार किया जाएगा।
बकौल अकरम, 'आकिब ने हमें बताया है कि वे गेंदबाजी कोच बनकर बांग्लादेश नहीं आएंगे। वे हमारे एक मात्र विकल्प नहीं थे। हमारे पास बी और सी प्लान भी हैं। हम अब दूसरों से बात करेंगे।'
...तो क्या वेंकटेश प्रसाद को मिलेगी जिम्मेदारी
इससे पहले अकरम ने बताया था कि बीसीसी ने अपनी टीम के गेंदबाजी कोच के लिए चार नामों पर विचार किया है- ये हैं- श्रीलंका के चंपक रामनायके और चमिंडा वास, पाकिस्तान के आकिब जावेद और भारत के वेंकटेश प्रसाद।
IND vs ENG: क्रिकेट विश्व कप इतिहास का पहला मैच, जानिए क्या खास हुआ था
फिलहाल जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी हिथ स्ट्रीक बांग्लादेश टीम के गेंदबाजी कोच है। उनके नेतृत्व में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अब स्ट्रीक अपना करार समाप्त करना चाहते हैं।