Asia Cup 2022, Ind vs Pak: एशिया कप 2022 से पहले केएल राहुल काफी चर्चा में थे। उनके खेलने पर सवाल उठाए जा रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में राहुल शून्य पर पवेलियन लौट गए थे। हांगकांग के खिलाफ उनके बल्ले से रन निकले, लेकिन लंबी पारी नहीं खेली। ऐसे में केएल राहुल को टीम से बाहर करने की मांग उठ रही थी। हालांकि पाक के खिलाफ सुपर फोर में उन्हें मौका मिला। स्टार ओपनर ने एक शानदार हेलीकॉप्टर शॉट से छक्का जड़ा। जिसकी उम्मीद नहीं थी।
जबरदस्त हेलीकॉप्टर शॉट
टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में नसीम शाह के खिलाफ चौका और छक्का जड़ा दिया। फिर केएल राहुल का बल्ला भी खामोश नहीं रहा। उन्होंने तीसरे ओवर में शाह की पहली और आखिरी बॉल पर छक्के लगा दिए। इसमें आखिरी गेंद पर जड़ा सिक्सर देख सब चौंक गए। हालांकि राहुल लंबी पारी नहीं खेल पाए। 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
#INDvsPAK2022 super @klrahul #viral #ViratKohli #indopak pic.twitter.com/lDLirMhZ1S
— Simmi (@simmi_sam2000) September 4, 2022
विराट कोहली के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। कोहली टी20 में सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
Hitting a half century with a six, King Kohli style @imVkohli❤️ Playing with such calm and aggression at the same time, good going brother 🇮🇳 #INDvPAK
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 4, 2022
The moment every Indian fan will remember 😍❤️
Virat is back
King kohli is back#ViratKohli#INDvPAK pic.twitter.com/vEyBNU5bd2
— Alcaraz Army ❤️ (@CarlitoAlcarazz) September 4, 2022