लाहौर हमले में घायल हुआ था यह क्रिकेटर, अब जताई ऐसी इच्छा
थरंगा ने कहा, श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तान जाना चाहिए, लेकिन बाकी बातों की चिंता करे बगैर केवल अपने गेम पर ध्यान देना चाहिए।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 16 Aug 2017 11:53:30 AM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Aug 2017 04:34:53 PM (IST)
कोलंबो। आतंकवाद पर काबू पाने में नाकाम पाकिस्तान पूरजोर कोशिश कर रहा है कि कोई टीम उसके यहां क्रिकेट सीरीज खेलने आए। भारत के सामने भी बहुत पापड़ बेले, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब उसी श्रीलंका को पाकिस्तान बुलाने की चर्चा चल रही है, जिसकी टीम पर लाहौर में 2009 में हमला हुआ था।
श्रीलंका के इस दौरे की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उस हमले में शिकार श्रीलंकाई टीम के ओपनर थरंगा परनावितरना का मानना है कि श्रीलंका को पाकिस्तान जाकर जरूर खेलना चाहिए।
मिड डे से चर्चा में थरंगा ने कहा, श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तान जाना चाहिए, लेकिन बाकी बातों की चिंता करे बगैर केवल अपने गेम पर ध्यान देना चाहिए। 35 वर्षीय थरंगा का मानना है कि पाकिस्तान के पास मजबूत टीम है। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम को वहां भेजने की योजना बना रहा है। यह अच्छा कदम है।
3 मार्च को हुआ था हमला
3 मार्च 2009 को लाहौर में आतंकियों ने श्रीलंकाई टीम की बस पर हमला कर दिया था। तब टीम के छह खिलाड़ी घायल हुए थे। उनमें थरंगा भी शामिल थे। टीम दौरा छोड़कर तुरंत पाकिस्तान लौट आई थी। उसके बाद से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीरीज को तरस रहा है।
हमले वाले दिन को याद करते हुए थरंगा ने कहा, हम स्टेडियम लौट रहे थे। तभी जोरदार आवाज हुई और चार शूटर्स ने हमारी बस को घेर लिया था। मुझे ज्यादा कुछ याद नहीं है, लेकिन यह कुछ किसी फिल्म की शूटिंग की तरह था। कुछ दिन तक व खौफनाक यादें मेरे दिमाग में रहीं, फिर सबकुछ सामान्य हो गया।