Mangalwar Vrat: मंगलवार को व्रत करते समय इन बातों का रखें ध्यान
Mangalwar Vrat Upay मंगलवार के व्रत में पवित्रता का विशेष ध्यान रखें। पूजा के दौरान मन को स्थिर रखें।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Tue, 22 Aug 2023 10:40:56 AM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Aug 2023 01:14:38 PM (IST)
जिन जातकों की लग्न कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में होता है तो ऐसे लोग उग्र, चिड़चिड़े या हिंसात्मक स्वभाव के हो जाते हैं। HighLights
- मंगलवार का व्रत करने से जातक पर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है।
- मंगलवार को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
- इस व्रत को करने से जातक में आत्मविश्वास पैदा होता है और बुरे कर्मों से बचाव होता है।
Mangalwar Vrat Upay। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को विधि-विधान के साथ व्रत रखने और हनुमान जी की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। मंगलवार का व्रत करने से जातक पर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है।
मंगलवार को ब्रह्मचर्य का पालन
हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, मंगलवार को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। इसके अलावा यदि किसी जातक की लग्न कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति शुभ नहीं हैं और मंगल दोष का सामना करना पड़ता तो भी
मंगलवार का व्रत करना फलदायी होता है। इस व्रत से हनुमान जी की कृपा भी प्राप्त होती है। इस व्रत को करने से जातक में आत्मविश्वास पैदा होता है और बुरे कर्मों से बचाव होता है।
मंगलवार व्रत के लाभ
ज्योतिषविद् चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, जिन जातकों की लग्न कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में होता है तो ऐसे लोग उग्र, चिड़चिड़े या हिंसात्मक स्वभाव के हो जाते हैं। इस लोगों के विवाह में भी काफी दिक्कतें आती है। शुभ व मांगलिक कार्यों में हमेशा रुकावट आती है।
ऐसे करें मंगलवार व्रत
- मंगलवार को प्रातःकाल स्नान करके लाल वस्त्र धारण करें।
- हनुमान जी की उपासना करें और व्रत का संकल्प लें।
- मंगल मंत्र का जाप करके शाम को हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें।
- हनुमान जी की आरती उतारें
- प्रसाद में मीठी चीजों का सेवन करें।
- मंगलवार को नमक से परहेज करें।
इस मंत्र का करें मंगलवार को जाप
ॐ अं अंगारकाय नमः
"ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः
भूलकर न करें ये गलतियां
- मंगलवार के व्रत में पवित्रता का विशेष ध्यान रखें।
- पूजा के दौरान मन को स्थिर रखें।
- काले या सफेद वस्त्र पहनकर हनुमानजी की पूजा न करें।
- पूजा के दौरान लाल कपड़े पहनना शुभ होता है।
- व्रत के दौरान सिर्फ एक बार भोजन करना चाहिए।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'