Ganesh Chaturthi Puja Vidhi: जल्द ही गणेश उत्सव की शुरुआत होने वाली है। हर साल सभी को गणेश उत्सव का बेसब्री से इंतजार रहता है। भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश उत्सव की शुरुआत होती है, जो कि 10 दिनों तक चलता है। इस साल गणेश उत्सव 19 सितंबर 2023, मंगलवार से हो रही है। अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा का विसर्जन किया जाएगा, जो कि 28 सितंबर 2023 को है। अक्सर हम भगवान की मिट्टी की मूर्ति की पूजा करते हैं। लेकिन मिट्टी के अलावा कुछ और चीजों से बनी गणेश जी की मूर्ति को घर लाना और उनकी पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है।
यदि आप अपने घर में लकड़ी की गणेश जी की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं, तो इसके लिए पीपल, आम या नीम की लकड़ी से बनी मूर्ति को ही घर लाएं। दरअसल, इन पेड़-पौधों को हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण माना गया है। लकड़ी से बनी इन मूर्ति को घर के प्रवेश द्वार पर ऊपरी हिस्से में रखें।
गणेश जी की हल्दी की मूर्ति बेहद ही शुभ मानी जाती है। यदि आप घर में ही हल्दी की मूर्ति बना सकते हैं, तो इसके लिए आप हल्दी को पीसकर उसमें पानी मिलाएं। हल्दी को आटे की तरह गूंथें और फिर गणेश जी की आकृति बनाएं। इसके अलावा आप हल्दी की गांठ से भी बप्पा की मूर्ति स्थापित कर सकते हैं। हल्दी की गांठों में कई बार गणपति जी की आकृति उभर आती है। ऐसी आकृति वाली हल्दी की गांठ को भी मंदिर में रखकर उसकी पूजा कर सकते हैं।
गणेश उत्सव के दौरान आप धातु से बनी गणेश जी की मूर्ति भी स्थापित कर सकते हैं। इसके लिए आप सोने, चांदी या पीतल से बनी बप्पा की मूर्ति को घर लेकर आएं।
गोबर से बनी भगवान गणेश की मूर्ति भी बहुत शुभ मानी जाती है। इसे घर में स्थापित करना लाभकारी होता है। गाय के गोबर में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास माना गया है, ऐसे में मिट्टी की जगह गोबर से बनी बप्पा की मूर्ति को घर में स्थापित किया जा सकता है।
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय, कर्ज से मिलेगी मुक्ति, धन की कमी होगी दूर
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'