Diwali Pujan Samagri 2023: दिवाली पर लक्ष्मी पूजा में शामिल करें ये चीजें, यहां देखिए पूरी सामग्री लिस्ट
दिवाली पूजा में जरूरी है कि पूजा की सारी सामग्री मौजूद हो। दिवाली पूजा के दौरान गलतियों से बचने के लिए पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट पहले से तैयार कर लें।
By Ekta Sharma
Edited By: Ekta Sharma
Publish Date: Fri, 10 Nov 2023 10:54:31 AM (IST)
Updated Date: Sat, 11 Nov 2023 11:09:00 PM (IST)
Lakshmi Puja Muhurat HighLights
- दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करना फलदायी होता है। लक्ष्मी पूजा विधि
- मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें।
- पूजा की सभी सामग्री के साथ ही मां लक्ष्मी की पूजा करें।
धर्म डेस्क, इंदौर। Diwali Pujan Samagri 2023: इस साल दिवाली 12 नवंबर को है। दिवाली की रात लक्ष्मी-गणेश की पूजा का बहुत महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि अगर आप दिवाली के दिन विधि-विधान से पूजा करते हैं, तो धन की देवी लक्ष्मी और बुद्धि के दाता गणेश जी आपसे प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाएंगे। दिवाली पर शुभ मुहूर्त में पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। दिवाली पूजा में जरूरी है कि पूजा की सारी सामग्री मौजूद हो। दिवाली पूजा के दौरान गलतियों से बचने के लिए पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट पहले से तैयार कर लें। आज हम आपके लिए दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के दौरान उपयोग की जाने वाली सामग्री की लिस्ट लेकर आए हैं।
लक्ष्मी पूजन सामग्री
दिवाली पूजा करते समय आपके पास एक लकड़ी की चौकी, एक लाल कपड़ा, एक लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, कुमकुम, हल्दी की गांठ, रोली, सुपारी, पान, लौंग, अगरबत्ती, धूपबत्ती, दीपक, लौ, माचिस, घी, गंगा जल, पंचामृत, फूल, फल, कपूर, गेहूं, दूर्वा, जनेऊ, खील बताशे, चांदी के सिक्के और कलावा आदि होना चाहिए।
दिवाली पूजा शुभ मुहूर्त
दिवाली पर प्रदोष काल शाम 5.29 बजे से 8.08 बजे तक, वृषभ काल शाम 5.39 बजे से 7.35 बजे तक और निशिता मुहूर्त रात 11.39 बजे से 12.32 बजे तक है। दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करना फलदायी होता है।
लक्ष्मी पूजा विधि
- दिवाली की सफाई के बाद घर के हर कोने को साफ करें और गंगा जल का छिड़काव करें। एक लकड़ी की चौकी पर लाल सूती कपड़ा बिछाएं और बीच में मुट्ठी भर अनाज रखें।
- अनाज के बीच में कलश रखें। कलश को जल से भरें और उसमें एक सुपारी, एक गेंदे का फूल, एक सिक्का और चावल के कुछ दाने डालें। कलश पर गोलाकार आकार में 5 आम के पत्ते रखें।
- कलश के मध्य में देवी लक्ष्मी की मूर्ति और दाहिनी ओर भगवान गणेश की मूर्ति रखें। एक छोटी सी थाली में चावल के दानों का छोटा सा पर्वत बनाएं, हल्दी से कमल का फूल बनाएं, कुछ सिक्के डालें और मूर्ति के सामने रखें।
- इसके बाद, अपने व्यवसाय खाते/बही और अन्य धन/व्यवसाय से संबंधित वस्तुओं को मूर्ति के सामने रखें। अब मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को तिलक लगाएं और दीपक जलाएं।
- कलश पर भी तिलक लगाएं।
- अब भगवान गणेश और लक्ष्मी जी को फूल चढ़ाएं। अपनी हथेली में कुछ फूल रखकर पूजा करें। अपनी आंखें बंद करें और दिवाली पूजा मंत्र का जाप करें। हथेली में रखे फूल को भगवान गणेश और लक्ष्मी को अर्पित करें।
- लक्ष्मी जी की मूर्ति लें और उसे जल से स्नान कराएं और फिर पंचामृत से स्नान कराएं। मूर्ति को दोबारा जल से स्नान कराएं, साफ कपड़े से सुखाएं और वापस रख दें। मूर्ति पर हल्दी, कुमकुम और चावल चढ़ाएं।
- देवी मां को माला पहनाएं और अगरबत्ती जलाएं। देवी मां को नारियल, सुपारी और पान का पत्ता चढ़ाएं। देवी की मूर्ति के सामने कुछ फूल और सिक्के रखें। एक थाली में दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी की आरती करें।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'