धर्म डेस्क, इंदौर। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर शुभ मुहूर्त निकाले जाते हैं। पौराणिक मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किए कार्य सफल होते हैं और जातक के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के शुभ मुहूर्त का जिक्र मिलता है, लेकिन Sarvartha Siddhi Yoga को विशेष महत्व होता है। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, फरवरी माह में भी करीब 9 दिन Sarvartha Siddhi Yoga निर्मित हो रहा है। यहां फरवरी माह में बनने वाले सर्वार्थ सिद्धि योग की पूरी सूची दी गई है।
हिंदू ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, वार और नक्षत्र के संयोग को सर्वार्थ सिद्धि योग कहा जाता है। हिंदू पंचांग में अनुसार, विशेष वारों को पड़ने वाले विशेष नक्षत्रों के योग से सर्वार्थ सिद्धि योग निर्मित होता है। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, सोमवार के दिन यदि रोहिणी, मृगशिरा, पुष्य, अनुराधा और श्रवण नक्षत्र हो तो सर्वार्थ सिद्धि योग काफी ज्यादा शुभ प्रभाव देता है।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'