Shivling Puja: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से हर संकट से छुटकारा मिलता है। साथ ही सुख-समद्धि में वृद्धि होती है। सोमवार, प्रदोष व्रत और शिवरात्रि में शिवलिंग के अभिषेक का महत्व है। इस दौरान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा करने से वह प्रसन्न हो जाते हैं। साथ ही शिवलिंग की पूजन करने से जातक को संतान, धन, ज्ञान और मोक्ष की प्राप्ति होती है। आप शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, अक्षत, गन्ने का रस, काली मिर्च और काले तिल भी चढ़ा सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, हथेली में काली मिर्च का एक दाना और 7 काले काले तिल लें। फिर शिवलिंग के ऊपर चढ़ा दें और अपनी कामना बोलें। हर मास में पड़ने वाली शिवरात्रि के दिन इस उपाय को कर सकते हैं। इस सरल टोटके से व्यक्ति को हर संकट से छुटकारा मिलता है।
वैदिक ज्योतिष में काले तिल का विशेष स्थान है। जिन लोगों की कुंडली में शनि, राहु और केतु अशुभ है। उनके लिए काले तिल का उपाय करना लाभकारी होता है। काले तिल शिवलिंग पर चढ़ाने से कालसर्प दोष, शनि की साढ़े साती और ढैय्या से राहत मिल जाती है।
शिवपुराण के अनुसार शिवलिंग में काली मिर्च चढ़ाने से रोगों का नाश होता है। साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'