Varanasi Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों को देना होगा पहले से अधिक शुल्क, सभी आरती टिकट हुए महंगे
Varanasi Kashi Vishwanath Temple: आरती शुल्क बढ़ाने का फैसला काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 104वीं बैठक में लिया गया है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 24 Feb 2023 03:09:38 PM (IST)
Updated Date: Fri, 24 Feb 2023 03:09:38 PM (IST)
Varanasi Kashi Vishwanath Temple Varanasi Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का हर समय तांता सा लगा रहता है। तो अगर आप भी मार्च में या फिर उसके बाद कभी भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी जाने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ मंगला आरती समेत सभी आरती में शामिल होने के लिए आपको शुल्क देना होगा।
जी हां, अब काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली आरती के लिए आपको पहले से अधिक शुल्क देना होगा। जो कि 1 मार्च से लागू हो जाएंगे। आरती शुल्क बढ़ाने का फैसला काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 104वीं बैठक में लिया गया है। आइए जानते हैं कितना देना होगा अधिक शुल्क-
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली मंगला आरती में शामिल होने के लिए भक्तों को अब 500 रुपये शुल्क देना होगा, अब तक इसका शुल्क 350 रुपये था। इसके साथ ही सप्तऋषि, श्रृंगार और मध्याह्न भोग आरती के लिए अब 180 की जगह 300 रुपये देने होंगे।
मंदिर के पुजारियों का होगा एक ड्रेस कोड
हालांकि बोर्ड की बैठक में यह भी फैसले के अनुसार मंदिर के पुजारी भी अब से एक ही ड्रेस कोड में नजर आएंगे और मंदिर का अब से अपना धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर होगा।
स्पर्श दर्शन के लिए देना होगा शुल्क
फिलहाल, काशी विश्वनाथ में बाबा के गर्भगृह में दर्शन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। लेकिन अब जल्द ही इसके लिए भी भक्तों को रुपये खर्च करने पड़ेंगे। क्योंकि जानकारी के मुताबिक, काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में स्पर्श दर्शन के लिए भी शुल्क का प्रावधान होने वाला है।
छात्रों को दी जाएगी स्कॉलरशिप
बोर्ड की बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि बीएचयू और सम्पूर्णानंद संस्कृत में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को 10000 रुपये सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी और मंदिर परिसर के सफाई कर्मियों के साथ अन्य कर्मियों को महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा।