Numerology: अंको के संयोग पर अंक ज्योतिष की गणना होती है। अंक ज्योतिष भी ज्योतिष शास्त्र की तरह ही मनुष्य के व्यक्तित्व को जानने का एक माध्यम होता है। इसमें व्यक्ति की जन्म तारीख के अनुसार जो अंक प्राप्त होते हैं उन अंको को उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाता है। अंक ज्योतिष में मूलांक 1 से लेकर 9 तक के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई है। आज हम आपको मूलांक 5 वालों के बारे में बताने जा रहे हैं। अंक शास्त्र के अनुसार अगर आपकी जन्म तारीख 5, 14 या 23 है तो आपका स्वामी ग्रह बुध है। मूलांक 5 वाले लोगों के लिए शुक्रवार, गुरुवार, शनिवार और बुधवार का दिन काफी शुभ रहता है।
- मूलांक 5 वाले लोग अपने करियर में हमेशा सफलता प्राप्त करते हैं। ऐसे लोग अपनी बुद्धि के बल पर सफलता हासिल करते हैं। सफलता पाने के लिए ये लोग खूब मेहनत करते हैं। ऐसे लोग अपने जीवन में बड़ा पद हासिल करते हैं।
- मूलांक 5 वालों का स्वास्थ्य सामान्य रहता है। ऐसे लोगों को अनिद्रा की शिकायत रहती है। जिसके कारण इन्हें पेट से संबंधित परेशानी होती है। इन्हें हमेशा कब्ज की शिकायत रहती है।
- मूलांक 5 वाले लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है। इन लोगों के पास धन की कोई कमी नहीं होती है। ये अपने जीवन में खूब पैसा कमाते हैं। अपनी बुद्धि के बल पर ये आसानी से धनार्जन कर लेते हैं।
- मूलांक 5 वालों का गृहस्थ जीवन सुखमय होता है। साथ ही ये स्वभाव से मीठा होने के कारण प्यार और सम्मान पाते हैं। ये लोग काफी शकी मिजाज के होते हैं। जिस कारण इनके रिश्ते में अनबन होती रहती है। मूलांक 5 वाले लोग मैनेजर, डॉक्टर, पत्रकार और ज्योतिष जैसे पेशे में नाम कमाते हैं।
- मूलांक 5 वाले लोगों के व्यक्तित्व की बात करें तो ये लोग किसी को भी आसानी से अपना दोस्त बना लेते हैं। ऐसे लोग दूसरों को अपनी बातों से आकर्षित कर लेते हैं। स्वभाव के कारण लोग इनसे अपनी बातें कहना और सुनना पसंद करते हैं। मूलांक 5 वाले लोग अपनी जिंदगी में बहुत सोच-समझकर निर्णय लेते हैं।
Kitchen Vastu: घर की इस दिशा में बिल्कुल भी न बनवाएं किचन, दरिद्रता का घर में हो जाएगा वास
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'