धर्म डेस्क, इंदौर। ज्योतिष शास्त्र में लाल किताब के उपायों का विशेष महत्व है। यदि आप भी धन की तंगी और नजर दोष से परेशान हैं तो लाल किताब में दिए गए उपायों को आजमाकर जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं। यहां लाल किताब के कुछ उपायों के बारे में पंडित प्रभु दयाल दीक्षित जानकारी दे रहे हैं।
यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और आपकी जेब में एक फूटी कौड़ी भी नहीं टिकती है तो तिजोरी में एक चांदी का सिक्का लाल कपड़े में लपेटकर रखें। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है। इसके अलावा सच्चे मन से "श्री सूक्तम" का जाप करें। घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए पूजा कक्ष में एक श्री यंत्र रखें। इसके अलावा गुरुवार के दिन गायों को गुड़ खिलाने से बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं और जीवन के वित्तीय पहलुओं में वृद्धि होती है।
लाल किताब के मुताबिक, शनि देव को प्रसन्न करने से भी जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं । शनिवार को गरीबों को जूते दान करें। शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने के लिए चींटियों को चीनी के दाने डालें।
अपने घर के कहीं से पानी का रिसाव न होने से। घर में यदि पानी की बर्बादी होती है तो इससे भी आर्थिक नुकसान बढ़ता है। नजर दोष से बचने के लिए.बुधवार के दिन गौशाला जाकर गाय को चारा खिलाना चाहिए। इससे नजर दोष खत्म होता है। पर्स में 3 तांबे के सिक्के रखकर भी आप वित्तीय नुकसान से खुद को बचा सकते हैं। रोज सुबह उगते सूर्य को "ॐ घृणि सूर्याय नमः" मंत्र का जाप करते हुए जल चढ़ाएं। यह उपाय धन और सफलता को आकर्षित करने के लिए उपयोगी है और घर-परिवार से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'