Black Hakik Gemstone: रत्न शास्त्र में कई रत्नों और उपरत्नों का जिक्र है। रत्न काफी महंगे आते हैं। इस लिए ज्योतिषाचार्य जातक को उपरत्न पहनने की सलाह जेते हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसे उपरत्न के बारे में जिसका संबंध कर्मफलदाता शनिदेव से है। इसका नाम काला हकीक है। ब्लैक स्टोन को पहनने से भाग्य में वृद्धि होती है। साथ ही जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या चल रही है। वो लोग भी काला हकीक धारण कर सकते हैं। इसे धारण करने से शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं ब्लैक हकीक धारण करने का विधि और लाभ।
इस राशि वाले कर सकते हैं धारण
वैदिक ज्योतिष के अनुसार काला हकीक वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के जातक पहन सकते हैं। वहीं कुंडली में यदि शनि उच्च पर विराजमान हैं, तो काला हकीक धारण किया जा सकता है। मेष, सिंह और वृश्चिक वालों को काला हकीक नहीं पहना चाहिए।
काला हकीक के लाभ
काला हकीक जातक को शनि के प्रकोप से मुक्ति दिलासा है। साथ ही व्यक्ति को बुरी नजर से बचाता है। इस रत्न को धारण करने से ब्लड सर्कुलेशन कंट्रोल में रहता है। जिन लोगों को अनिद्रा की शिकायत है, वो इसको पहन सकते हैं। यदि घर में आए दिन विवाद हो रहा है, तो शनिवार के दिन काला हकीक रत्न को परिवार के लोगों पर से उतार लें। फिर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
काला हकीक धारण करने की विधि
ब्लैक हकीक 10 से 11 रत्ती का धारण करना चाहिए। इसको शनिवार के दिन शाम को पहनना चाहिए। इसे लॉकेट या अंगूठी में बनवाकर धारण कर सकते हैं। इसको धारण करने से पहले गंगाजल और दूध से शुद्ध करें। फिर शनिदेव के बीज मंत्र का 108 बार जाप करके धारण कर लें।
काला हकीक के नुकसान
ब्लैक हकीक को पहने से पहले किसी ज्योतिष से पूछना जरूरी है। लाल किताब के अनुसार किसी भी रत्न को धारण करने से पहले जन्म कुंडली का विश्लेषण जरूरी है, अन्यथा यह नुकसानदायक हो सकता है। हकीक को लेकर अधिक सर्तक रहने की जरूरत है, दरअसल ये कई रंगों का होता है। काला रंग राहु और नीला रंग शनि का है। पीला रंग गुरु और सफेद रंग चंद्र व शुक्र का है। कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखकर हकीक धारण करना चाहिए।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'