Astrology News: भारत में मोर को बहुत महत्व दिया जाता है। यह देश का राष्ट्रीय पक्षी है। साथ ही मोर का धार्मिक महत्व भी है। मोर को कार्तिकेय का वाहन कहा जाता है। हालांकि जलवायु परिवर्तन के कारण जंगलों से मोर गायब हो रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र कें अनुसार यदि अचानक से मोर दिखाई दें, तो यह शुभ माना जाता है। साथ ही इनके पंख हर तरह की ग्रह दोषों को दूर करने का काम करते हैं।
घर में मोर
यदि सुबह अचानक आपके घर में मोर आ जाए, तो आप पर किस्मत चमकने वाली हैं। साथ ही कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी कम होती हैं। भाग्य भी बढ़ता है। इससे घर में कोई शुभ कार्य होने का संकेत है।
सुबह मोर के दर्शन
सुबह घर से बाहर निकलते समय अचानक मोर दिखाई दे, तो इसका मतलब है कि आपका दिन अच्छा बीतेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रात:काल में मोर की आवाज सुनना या मोर पंख देखना भी शुभ होता है।
उड़ता हुआ मोर
उड़ते हुए मोर को देखना दुर्लभ है। ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे दृश्यों को देखने से कहीं से भी अच्छे परिणाम मिलेंगे।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'