Astro Tips For Marriage: लड़की पढ़ी-लिखी हैं। सुंदर और संस्कारी है। फिर भी शादी में देरी हो रही है। अरेंज मैरिज टूट जाती है। माता-पिता में भी निराशा है, क्योंकि उन्हें बहुत कोशिश करने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है। यदि ऐसा है तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। वास्तु और ज्योतिष उपायों से शीघ्र ही विवाह होगा। आइए जानते हैं इन आसान उपायों के बारे में
वास्तु शास्त्र समाधान
विवाह योग्य युवती का कमरा हमेशा घर के पश्चिम कोने में होना चाहिए। इस कोण पर वायु के स्वामी का शासन है। हवा कभी भी स्थिर नहीं रहती है। इसलिए इस दिशा में कमरे का मतलब घर से बाहर निकलने वाली लड़की है। युवती के कमरे में रोशनी और ताजी हवा होनी चाहिए। इस दिशा के कमरे में अंधेरा प्रतिकूल परिस्थितियों को जन्म दे सकता है।
कमरे में हंस के जोड़े का फोटो लगाएं। लड़की को साफ गुलाबी चादर पर सोना चाहिए। बेडरूम में टीवी या लैपटॉप नहीं रखना चाहिए। जूते-चप्पल उतारकर ही कमरे में प्रवेश करें।
ज्योतिष उपाय
शिव-पार्वती का स्वयंवर फोटो लाकर किसी शुभ अवसर पर पूजा स्थल पर स्थापित करें। कन्या को लाल आसन पर बैठकर शुद्ध मन से प्रार्थना करनी चाहिए। गोबर से गौरी बनाकर उस पर हल्दी चढ़ाएं। शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं। ऊँ गौरी पति महादेवाय मम इच्छित वर शीघ्रातिशीग्र प्राप्यर्थ गौर्ये नमः मंत्र का जाप करें। लड़कियां 16 सोमवार का व्रत रखें। शिवलिंग का जलाभिषेक कर मां पार्वती की पूजा करें। वहीं महादेव और माता पार्वती से शीघ्र विवाह की कामना करना चाहिए।
इन उपायों से भी दूर होगी शादी की अड़चनें
- अगर कन्या के विवाह में विलंब हो रहा है। तब आपको किसी दूसरी युवती की शादी में अपनी क्षमता के अनुसार गुप्त दान करना चाहिए। इस उपाय को करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
- अगर किसी लड़के की शादी में रुकावट आ रही है। तब उसे किसी दूसरे की शादी में जाकर दूल्हे के सेहरा एक बार सिर पर रखना चाहिए। इस उपाय से जल्द विवाह के योग बनने लगते हैं। यदि दूल्हा या अन्य व्यक्ति आपके सिर पर सेहरा रख दे तो इसे अत्यंत शुभ माना गया है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
यह भी पढ़ें-
Shani Dosh Remedies: इन संकेतों से पहचाने शनिदेव आपसे नाराज हैं, करें ये उपाय
Dhanteras 2022: भगवान धन्वंतरि को समर्पित हैं ये मंदिर, धनतेरस के दिन करें दर्शन