Shikshak Diwas Kavita 2024: भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day) मनाया जाता है। 5 सितंबर 1888 को राधाकृष्णन का जन्म हुआ था।
शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूलों में विशेष कार्यक्रम होते हैं। बच्चे अपने शिक्षकों का सम्मान करते हैं। इसके अलावा जीवन में सफलता के बड़े मुकाम पर पहुंचने वाले शिष्य भी इस दिन अपने गुरुजन को जरूर याद करते हैं।
यहां हम शिक्षक दिवस पर स्कूल में सुनाई जाने वाली कविताएं लेकर आएं हैं। इन कविताओं के माध्यम से बच्चे शिक्षक के प्रति अपना सम्मान प्रकट कर सकते हैं और उनकी आशीर्वाद हासिल कर सकते हैं।
आपसे मिली है प्रेरणा, सपनों को पंख लगाए,
आप ही तो हमारे सच्चे मार्गदर्शक कहलाए।
शिक्षा की इस ज्योत को हम, हरदम जलाए रखेंगे,
गुरुदेव को जीवन भर हम, हृदय से नमन करेंगे।
Happy Teachers Day 2024
—----------------
हर मुश्किल को आसान कर, हमें सही दिशा में चलाते,
आभार आपका, हे गुरुदेव, जो जीवन को सजाते।
आपका साया रहे हमेशा, ये है हम सबकी चाह,
आपके बिना अधूरा है, हमारे जीवन का हर राह।
Happy Teachers Day 2024
—-------------
शब्द-शब्द में गहरे अर्थ, आपसे ही समझ पाते हैं,
आपसे मिलती शिक्षा ऐसी, जो जीवन को संवारते हैं।
संघर्षों की राह बताकर, आगे बढ़ना सिखलाते,
शिक्षक हो तुम महान, जीवन में रोशनी लाते।
Happy Teachers Day 2024
—-----------------------
कदम-कदम पर राह दिखाई, जीवन की सच्चाई सिखाई।
ज्ञान का दीप जलाने वाले, गुरुवर को शत-शत वंदन है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, करते हैं हम बार-बार,
आप ही तो हैं सच्चे शिक्षक, जो देते हमें संस्कार।
—-----------
गुरुवर आप मेरे, ज्ञान के सागर,
आपकी कृपा से, जीवन हुआ उज्ज्वल।
आपने सिखाया, जीने का सही मार्ग,
आपके आशीर्वाद से, मिलता है हर संग।
Happy Teachers Day 2024
—----------------------
जैसे दीपक अंधेरे में, प्रकाश फैलाता है,
वैसे ही गुरु, जीवन में ज्ञान जगाता है।
आपकी शिक्षा से, मन हुआ ज्ञानी,
आपके आशीर्वाद से, जीवन बना सुखी।
शिक्षक दिवस 2024 की ढेरों बधाई
—---------------
कभी डांट कर तो कभी मुस्कुरा कर,
कभी हाथ पकड़ कर लिखना सिखाया
आज हम आपका सम्मान करते हैं,
और आपके योगदान को हमेशा याद रखते हैं।
हैप्पी टीचर डे 2024
—------------------
जीवन के रास्ते पर, आप हमारे मार्गदर्शक,
आपके बताए रास्ते पर, हम चलते हैं निश्चिंत मन से।
आपकी शिक्षा से, हमने जीवन का अर्थ जाना,
आपके आशीर्वाद से, हमने सफलता का शिखर छुआ।
हैप्पी टीचर डे 2024
—------------------
कदम-कदम पर राह दिखाई, जीवन की सच्चाई सिखाई।
ज्ञान का दीप जलाने वाले, गुरुवर को शत-शत वंदन है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, करते हैं हम बार-बार,
आप ही तो हैं सच्चे शिक्षक, जो देते हमें संस्कार।
शिक्षक दिवस पर ढेरों बधाई
मिट्टी से जिसने सोना बनाया,
जिन्दगी को सही तरीके से जीना सिखाया।
प्रमाण हे ऐसे गुरु को जिसने हमें,
लक्ष्य को पाने का मार्ग दिखाया।
हैप्पी टीचर डे 2024
—-----------------
गुरु की महिमा से बड़ा, नहीं जग में कुछ और,
गुरु बिना जीवन अधूरा, गुरु ही है सिरमौर।।
ज्ञान का दीपक जला, करते अज्ञान का नाश।
गुरु सरीखे जगत में, कोई नहीं है खास।।
हैप्पी टीचर डे 2024
टीचर होती एक परी,
सिखाती हमको चीज नई,
कभी सुनाती एक कविता,
कभी सुनाती एक कहानी,
करे कभी जो हम शैतानी,
कान पकड़े, याद आए नानी,
अच्छे काम पर मिले शाबासी,
टीचर बनाती मुझे आत्मविश्वासी,
टीचर होती एक परी,
सिखाती हमको चीज नई ||
-------------------
सही क्या गलत क्या हमको बताते हैं शिक्षक।
यह जिंदगी का पाठ हमें सिखाते हैं शिक्षक।
झूठ सेहत के लिए नहीं होता है अच्छा, यह बताते हैं शिक्षक।
सदा सच का सारथी बने रहने की बात बताते हैं शिक्षक।
हर कठिन राह को आसान बनाने में हमारी मदद करते हैं शिक्षक।
जीवन के हर मोड़ पर कैसे लड़ना है, यह समझाते हैं शिक्षक।
आभार प्रकट करना मुश्किल है शिक्षक का।
मंजिल कठोर हो तो राहो को पार लगाते हैं शिक्षक
शिक्षक दिवस 2024 की शुभकामनाएं
Thank you teacher
(Happy Teachers Day 2024)